नई दिल्ली, सितम्बर 14 -- नई दिल्ली, कार्यालय संवाददाता। उत्तर-पूर्वी दिल्ली के न्यू उस्मानपुर स्थित एक होटल में शनिवार रात पार्टी के दौरान 26 वर्षीय कारोबारी मोहित गर्ग उर्फ मन्नू की संदिग्ध हालात में मौत हो गई। मोहित का शव होटल के कमरे में पड़ा मिला। परिजनों ने आरोप लगाया कि इलाके के कुछ युवक उससे रंगदारी मांग रहे थे। फिलहाल पुलिस सभी कोणों से जांच कर रही है और मेडिकल बोर्ड गठित कर पोस्टमॉर्टम कराया जाएगा। पुलिस उपायुक्त आशीष मिश्रा ने बताया कि मोहित रात दोस्तों संग पार्टी कर रहा था। पुलिस ने होटल स्टाफ, दोस्तों और परिजनों से पूछताछ शुरू कर दी है। मोहित ब्रह्मपुरी की गली संख्या-5 में अपने परिवार के साथ रहता था। वह इकलौता बेटा था और परिवार का कपड़े का कारोबार है। परिजनों ने बताया कि शुक्रवार शाम वह स्कूटी लेने निकला था। देर रात करीब 2.30 ...