आरा, जनवरी 24 -- जगदीशपुर, निज संवाददाता। जिले के बिहिया थाना क्षेत्र में अपराधियों ने दुस्साहस का परिचय देते हुए संस्कार लाइन होटल के सामने खड़ी एक मोटरसाइकिल पर हाथ साफ कर दिया। घटना बेलौना-खरौनी मार्ग की बताई जा रही है, जहां से शातिरों ने पलक झपकते ही वारदात को अंजाम दिया और फरार हो गये। जानकारी के अनुसार बेलौना निवासी पीड़ित अंशु कुमार ओझा (पिता शिवकुमार ओझा) ने इस संबंध में स्थानीय थाने में मामला दर्ज कराया है। प्राथमिकी के मुताबिक बाइक लाइन होटल के बाहर खड़ी थी। इसी दौरान चोरों ने वाहन का लॉक तोड़कर उसे चुरा लिया। लाइन होटल जैसे व्यस्त ठिकानों के पास से वाहन चोरी की इस घटना ने इलाके में सनसनी फैला दी है। स्थानीय लोगों का कहना है कि रात के समय गश्त के बावजूद चोर इस तरह की घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं, जो सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल ...