गोरखपुर, दिसम्बर 29 -- गोरखपुर, वरिष्ठ संवाददाता। देवरिया के चर्चित निहाल सिंह हत्याकांड में जेल से जमानत पर छूटे आरोपियों ने गोरखपुर के अदालत होटल के पास फायरिंग की थी। अब पुलिस इन पर गैंगस्टर की कार्रवाई की तैयारी में है। जानकारी के अनुसार, सात नवंबर 2024 को देवरिया के मदनपुर थाना क्षेत्र के समोगर गांव निवासी निहाल सिंह को बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी। पुलिस ने अमन गिरि, बृजेश गोस्वामी और आलोक कुमार को मुठभेड़ में गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। पूछताछ में आरोपियों ने बताया था कि हत्या की साजिश मुख्य आरोपी आशीष पांडेय ने रची थी। जेल में रहकर अनुराग पांडेय, दीपक मिश्रा और आलोक राजभर ने लोअर कोर्ट में जमानत के लिए आवेदन किया, जिसे अदालत ने खारिज कर दिया। इसके बाद हाईकोर्ट ने 11 मई से 13 जून 2025 के बीच तीनों को जमानत दे दी। जमानत पर आने...