नई दिल्ली, मई 29 -- नई दिल्ली, कार्यालय संवाददाता। नबी करीम इलाके में आराकशा रोड पर स्थित होटल में बुधवार को एक शख्स की संदिग्ध हालात में मौत हो गई। शख्स होटल में एक महिला के साथ आया था। पुलिस जब मौके पर पहुंची तब तक महिला वहां से जा चुकी थी। मृतक की पहचान 40 वर्षीय सचिन सागर के रूप में हुई है। देर रात होटल स्टाफ कमरे में गया तो मामले का खुलासा हुआ। सूचना के बाद पुलिस के अलावा क्राइम और एफएसएल टीमें मौके पर पहुंची। जांच के दौरान शव के पास से यौन क्षमता वर्धक दवाईयां मिली। ऐसे में आशंका जताई जा रही है कि उक्त दवा की ओवरडोज से उसकी मौत हुई है। पुलिस का कहना है कि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का पता चल पाएगा। पोस्टमॉर्टम के लिए शव को अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया है। पुलिस महिला की पहचान कर ली गई है। वह नंदनगरी इलाके की...