गाजियाबाद, सितम्बर 12 -- मेरे माता-पिता 8 सितंबर को मंदिर में पूजा-अर्चना करने के बाद बेहद खुश थे। उन्होंने हमें काठमांडू के दर्शनीय स्थल दिखाने के लिए वीडियो कॉल भी की थी। लेकिन 9 सितंबर की रात को अफरा-तफरी मच गई। भीड़ ने होटल पर धावा बोल दिया और उसे आग लगा दी। होटल की सीढ़ियां धुएं से भर गईं। बचाव दल ने नीचे गद्दे बिछा दिए। लोग कूद रहे थे। मेरी मां फिसल गई। उनकी रीढ़ की हड्डी में चोट लग गई और बाद में उनकी मौत हो गई। नेपाल में हुए हिंसक प्रदर्शन में एक भारतीय महिला की मौत हो गई वह उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद की रहने वाली थीं। वह अपने पति के साथ धार्मिक यात्रा पर गई थीं। दंपति काठमांडू के जिस होटल में ठहरे थे, हिंसक प्रदर्शनकारियों ने उसमें आग लगा दी। इस दौरान घायल हुई महिला की मौत हो गई। उनके बेटे ने आरोप लगाया कि उसके माता-पिता को दूतावास...