देहरादून, अक्टूबर 1 -- मसूरी होटल एसोसिएशन एवं मसूरी ट्रेडर्स एंड वेलफेयर एसोसिएशन ने मसूरी देहरादन मार्ग पर आपदा राहत कार्यों में मसूरी देहरादन मार्ग पर तैनात पुलिस कर्मियों को यातायात संचालन करने, धूप व बारिश से बचने के लिए कैनओपी भेंट की। कोतवाली में आयोजित कार्यक्रम में मसूरी होटल एसोसिएशन एवं मसूरी ट्रेडर्स एंड वेलफेयर एसोसिएशन ने कोतवाल संतोष कुंवर को चार कैनओपी भेंट की। उत्तराखंड होटल एसोसिएशन के अध्यक्ष संदीप साहनी ने कहा कि आपदा के बाद मसूरी देहरादून रोड कई स्थानों पर खराब है जहां पर यातायात नियंत्रित करने के लिए पुलिस बल तैनात किया गया है। ऐसे में उनके लिए कैनओपी दी गयी ताकि वे बारिश, धूप में कैनओपी का प्रयोग कर सके व यातायात संचालित कर सके। उन्हांने कहा कि मसूरी उत्तराखंड का ड्राइंग रूम है इसका ध्यान रखना किसी भी सरकार का है। आ...