चंदौली, जनवरी 20 -- पीडीडीयू नगर। मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र के धर्मशाला रोड और खोवा मंडी में स्थित आधा दर्जन से अधिक होटलों में पुलिस ने सोमवार की दोपहर छापेमारी की। छापेमारी के दौरान होटलों में ठहरे बालिग युवक- युवतियों से पूछताछ किया गया। वही हिदायत देकर छोड़ दिया गया। इसके अलावा सभी होटलों के रजिस्टरों की जांच के साथ ही संचालकों से जानकारी ली गई। कोतवाली पुलिस को सोमवार की दोपहर सूचना मिली थी कि धर्मशाला रोड और खोवा मंडी स्थित होटलों में किशोर- किशोरियों ठहरी हुई है। इसकी जानकारी होने पर सीओ अरूण कुमार सिंह के नेतृत्व में शहर कोतवाल संतोष कुमार सिंह और मानवाधिकार के पदाधिकारी धर्मशाला रोड और खोवा मंडी के होटलों में औचक छोपमारी हुई। छापेमारी के दौरान पुलिस ने सभी कमरों की तलाशी के साथ ही एंट्री रजिस्टरों की जांच किया। छापेमारी के दौरान क...