नई दिल्ली, दिसम्बर 10 -- दिल्ली सरकार जल्द ही राष्ट्रीय राजधानी के होटलों और रेस्टोरेंट के फायर लाइसेंस के लिए थर्ड पार्टी ऑडिट की अनुमति देगी। सीएम रेखा गुप्ता ने यह भी कहा कि सरकार यह भी सुनिश्चित करेगी कि दिल्ली में होटलों और रेस्टोरेंट के लिए सिंगल विंडो लाइसेंसिंग व्यवस्था लागू की जाए। यह कदम होटल और रेस्टोरेंट मालिकों के लिए व्यापार करने को आसान करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम होगा। MCD, DDA और दिल्ली सरकार से अन्य लाइसेंस जारी करने की सुविधा के लिए कदम और उपाय शुरू किए जाएंगे। इससे भी होटलों और रेस्टोरेंट कारोबारियों को आसानी होगी। यह सब एक सिंगल विंडो सिस्टम के माध्यम से होगा। फायर लाइसेंस के लिए थर्ड पार्टी ऑडिट के संबंध में निर्णय फायर समीक्षा बैठक में लिया गया। बैठक में सामने आया कि पिछली सरकारों ने लाइसेंस जारी करने जैसे मह...