गाज़ियाबाद, नवम्बर 7 -- ट्रांस हिंडन। टीला मोड़ थाना क्षेत्र में अज्ञात युवकों ने एक युवक से मारपीट करके स्कूटी चोरी कर ली। पीड़ित ने थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई है। पुलिस घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है। बागपत में रहने वाले दलीप के अनुसार वह दिल्ली के लीला होटल में कार्मचारी हैं। तीन नवंबर की सुबह वह घर से ड्यूटी पर जा रहे थे। इस दौरान लोनी-भौपुरा रोड पर टीवीएस शोरूम के सामने गलत दिशा से आ रहे एक बुजुर्ग ने उनकी स्कूटी में टक्कर मार दी। टक्कर लगने से दोनों गिर गए। इस दौरान वहां दो बाइक पर सवार चार युवक आए और उनके साथ मारपीट करने लगे। जान बचाने के लिए वह मौके से भाग गए। कुछ देर बाद जब वह वापस आए तो वहां उनकी स्कूटी नहीं थी। दलीप का आरोप है कि हमलावरों ने उनकी स्कूटी छीनने के लिए ही उनके साथ मारपीट की थी। एसीपी ...