नई दिल्ली, नवम्बर 3 -- भारत में होंडा कार्स इंडिया (Honda Cars India) ने अपनी पॉपुलर SUV एलिवेट (Elevate) का एक नया और स्टाइलिश वर्जन लॉन्च कर दिया है, जिसका नाम होंडा एलिवेट ADV एडिशन (Honda Elevate ADV Edition) है। यह SUV अब पहले से ज्यादा स्पोर्टी, प्रीमियम और एडवेंचर लुक वाली बन चुकी है। इसकी कीमत 15.29 लाख (एक्स-शोरूम, दिल्ली) से शुरू होती है, जबकि टॉप वैरिएंट (CVT डुअल-टोन) की कीमत 16.66 लाख तक जाती है, यानी यह स्टैंडर्ड वैरिएंट से 22,000 रुपये से 42,000 तक महंगी है। यह भी पढ़ें- हैचबैक और SUVs की दम पर मारुति ने भरी हुंकार, महीनेभर में 2.20 लाख ग्राहक मिलेहोंडा एलिवेट ADV एडिशन में क्या खास? होंडा (Honda) ने इस नए एडिशन को आउटडोर और एडवेंचर-लवर्स को ध्यान में रखते हुए डिजाइन किया है। SUV को एक एक्सक्लूसिव और बोल्ड लुक देने के लिए इ...