नई दिल्ली, अक्टूबर 21 -- टू-व्हीलर कंपनी होंडा (Honda) ने अपनी लोकप्रिय क्रूजर बाइक Rebel 300 को एक बड़े टेक्नोलॉजी अपग्रेड के साथ बाजार में उतारा है। कंपनी ने 2026 Rebel 300 को ओवरसीज बाजार में अपनी खास E-Clutch (इलेक्ट्रॉनिक क्लच) तकनीक के साथ लॉन्च किया है। यह नई तकनीक राइडिंग के अनुभव को पूरी तरह से बदलने का वादा करती है। इस नई बाइक की कीमत अमेरिकी बाजार में 5,349 डॉलर (लगभग 4.70 लाख) रखी गई है। आइए जरा विस्तार से इसकी डिटेल्स जानते हैं। यह भी पढ़ें- भूल जाओ पेट्रोल और CNG, अब बायो गैस से भी दौड़ेगी मारुति विक्टोरिसई-क्लच क्या है और यह कैसे काम करता है? ई-क्लच (E-Clutch) सिस्टम रेबल 300 (Rebel 300) का सबसे बड़ा आकर्षण है। यह DCT (डुअल क्लच ट्रांसमिशन) सिस्टम से पूरी तरह अलग है। क्लच दबाने की जरूरत नहीं यह सिस्टम राइडर को हैंडलबार पर ल...