लखनऊ, जून 11 -- लखनऊ, संवाददाता। पीजीआई कोतवाली में मेडिकल फर्म संचालक ने हॉस्पिटल संचालक के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कराया। आरोपित ने 23 लाख का सामान लेने के बाद रुपये नहीं दिए। पीड़ित ने कोर्ट के आदेश पर मुकदमा दर्ज कराया है। वहीं, पीजीआई कोतवाली में ठेकेदार ने करीब ढाई लाख रुपये का हेरफेर किए जाने की रिपोर्ट दर्ज कराई है। कृष्ण विहार कॉलोनी निवासी माधव बाजपेई मेडिकल फर्म चलाते हैं। अगस्त 2022 में उन्नाव नवाबगंज निवासी महेश पाण्डेय से मुलाकात हुई। जो अर्जुनगंज में अमृत हॉस्पिटल का संचालन करते हैं। पीड़ित के मुताबिक महेश ने अस्पताल में ब्लड बैंक खोलने के लिए माधव और उनके पार्टनर आदर्श मिश्रा से सम्पर्क किया था। ब्लड बैंक से जुड़े सामान की आपूर्ति के संबंध में बात हुई। करीब 23 लाख रुपये का सामान माधव ने अमृत हॉस्पिटल को दिया। उस वक्त...