मथुरा, दिसम्बर 31 -- हड्डी एवं जोड़ों की समस्या से पीड़ित मरीजों के लिए टाउनशिप स्थित सिटी केयर हॉस्पिटल में एक नि:शुल्क ऑर्थोपेडिक्स स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। इस फ्री ऑर्थो कैम्प में गोल्ड मेडलिस्ट वरिष्ठ ऑर्थोपेडिक सर्जन डॉ. ए.के. पाठक ने भारी संख्या में हड्डी रोगियों को नि:शुल्क परामर्श दिया। इसके साथ ही ब्लड प्रेशर, ब्लड शुगर की जांचें नि:शुल्क की गई। और रेडियोलॉजी एवं पैथोलॉजी जांचों पर 20 प्रतिशत की छूट दी गई । इस अवसर पर सिटी केयर हॉस्पिटल के चेयरमैन डॉ. गौरव भारद्वाज ने कहा कि इस समय अधिक ठण्ड होने के कारण जागरुकता के लिए सिटी केयर हॉस्पिटल में नि:शुल्क हड्डी एवं जोड़ रोग स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। मुझे खुशी है कि इस फ्री ऑर्थो हेल्थ कैम्प से भारी संख्या में बृजवासी लाभांवित हुये। सिटी केयर हॉस्पिटल में सभी प्रकार के...