सहरसा, अगस्त 25 -- सहरसा, हिटी। शहर के गांधी पथ स्थित सूर्या हॉस्पिटल की निदेशक डॉ करुणा शंकर ने सदर थाना में एक लिखित आवेदन देकर राजन शर्मा उर्फ दिलखुश शर्मा और उसके परिवार सहित लगभग 100-150 अज्ञात लोगों के खिलाफ गंभीर आरोप लगाते आवेदन देकर कारवाई की मांग की हैं। डॉ शंकर ने अपने आवेदन में बताया है कि 18 अगस्त को सुबह 10:50 बजे राजन शर्मा अपनी मृत पत्नी काजल कुमारी के शव को लेकर हॉस्पिटल पहुचा और उसके साथ आए दर्जनों लोगों ने अस्पताल परिसर में अचानक हमला बोल दिया। उन्होंने कहा कि भीड़ ने अस्पताल में तोड़फोड़, लूटपाट, कर्मचारियों पर जानलेवा हमला और हॉस्पिटल को आग लगाने की धमकी तक दे डाली। डॉ करुणा शंकर ने कहा कि उनसे 15 लाख रुपये की रंगदारी मांगी गई। डॉ शंकर के मुताबिक हमलावरों ने कहा कि अगर पैसे नहीं दिए गए तो अस्पताल को बदनाम कर दिया जाएग...