अमरोहा, जनवरी 20 -- नौगावां सादात (अमरोहा)। ईरान में हालात सामान्य हो रहे हैं। ईरानी लोगों की जिंदगी पटरी पर लौटने लगी है। शुरुआत में अलग-अलग शहरों में हिंसा भड़कने और प्रदर्शनकारियों और पुलिस के बीच झड़प में गोलीबारी की सूचना मिलने भर से दिल कांप उठता था। इंटरनेट बंद था, किसी से कोई संपर्क नहीं हो पा रहा था। इससे मेरी बेचैनी और बढ़ने लगती थी। सिर्फ हॉस्टल के कमरों में ही कैद रहना पड़ता था। ईरान हुकूमत ने स्कूल, कॉलेज और यूनिवर्सिटीज को डेढ़ महीने के लिए बंद कर दिया है। हमें हॉस्टल से बाहर निकलने की इजाजत नहीं थी। इन हालात में सिर्फ घर वापसी ही एक रास्ता था लिहाजा परिजनों ने वापस बुला लिया। ईरान के ये हालात वहां से रविवार देर रात लौटीं नौगावां सादात निवासी मेडिकल छात्रा हुदा ने बयां किए हैं। दरअसल, हुदा कस्बा नौगावां सादात के मोहल्ला शाह ...