प्रयागराज, अगस्त 24 -- इलाहाबाद विश्वविद्यालय (इविवि) ने छात्रावासों में प्रवेश प्रक्रिया में बदलाव किया है। अब आईआईटी और एनआईटी की तरह चिकित्सकीय जांच रिपोर्ट अनिवार्य कर दी गई है। शताब्दी पुरुष छात्रावास के अधीक्षक प्रो. राहुल पटेल की ओर से सत्र 2025-26 के लिए जारी नोटिफिकेशन में स्पष्ट किया गया है कि बीएएलएलबी के नवप्रवेशी छात्रों को हॉस्टल में कमरा आवंटन के लिए आवश्यक शैक्षणिक दस्तावेजों के साथ एचआईवी, हेपेटाइटिस-बी और हेपेटाइटिस-सी की जांच रिपोर्ट भी जमा करनी होगी। हाईस्कूल और इंटरमीडिएट के अंकपत्र, प्रवेश पत्र, प्रवेश परीक्षा शुल्क रसीद, जाति प्रमाणपत्र, आधार कार्ड और माता-पिता के पहचान पत्रों की छायाप्रति भी देनी होगी। सभी दस्तावेजों के साथ आवेदन पांच सितंबर तक शताब्दी पुरुष हॉस्टल कार्यालय में जमा करना होगा। इविवि अधिकारियों की मा...