प्रयागराज, जून 2 -- प्रयागराज। हॉस्टल में कब्जे को लेकर युवक से मारपीट करने का मामला सामने आया है। पीड़ित ने सिविल लाइंस थाने में शिवांश अस्थाना, आकाश अस्थाना, सुधाकर पांडेय, सैमुअल एरिक लाल समेत 20 अज्ञात लोगों में पर मुकदमा दर्ज कराया है। नवाब यूसुफ रोड निवासी नीरज पांडेय ने पुलिस को बताया कि सिविल लाइंस इलाके में वो एक हॉस्टल संचालित करते हैं। आरोप है की 31 मई को आरोपी उनके हॉस्टल पर कब्जा करने की नीयत से ताला तोड़कर घुस आए। वह जब मौके पर पहुंचे तो आरोपियों ने गाली गलौज करते हुए मारपीट कर जान से मारने की धमकी दी। वहीं, गार्ड रूम में रखें 10 हजार रुपये भी उठा ले गए है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...