मेरठ, सितम्बर 9 -- सर छोटूराम इंजीनियरिंग कॉलेज में सोमवार को छात्र दिनभर हॉस्टल के लिए धरने पर बैठे रहे। अक्षय बैंसला और शुभम भड़ाना के नेतृत्व में छात्रों ने कहा उन्हें दस सितंबर से कक्षाएं शुरू होने की सूचना दी गई थी। कॉलेज पहुंचे तो हॉस्टल से मना कर दिया गया। छात्रों के साथ परिजन भी थे। देर शाम तक चले हंगामे के बीच चीफ वार्डन प्रो.दिनेश कुमार पहुंचे। प्रो.दिनेश कुमार के अनुसार समर्थ पोर्टल के निर्देशों के क्रम में 148 छात्र और 30 छात्राओं को मेरिट एवं आरक्षण के आधार पर हॉस्टल आवंटित किया है। कैंपस में अभी यूजी-पीजी के प्रवेश चल रहे हैं। छात्रों से बात करने के बाद विवि ने आज से शुरू होने वाली कक्षाएं 25 सितंबर से शुरू करने का फैसला लिया। कैंपस पहुंचे छात्रों की गेस्ट हाउस और छात्राओं को रानी लक्ष्मीबाई हॉस्टल में ठहरने की व्यवस्था की ग...