धनबाद, सितम्बर 10 -- धनबाद, प्रमुख संवाददाता धनबाद मेडिकल कॉलेज स्थित राजकीय पारा मेडिकल संस्थान के छात्र आपस में भिड़ गए। जानकारी के अनुसार सीनियर और जूनियर बैच के छात्रों के बीच विवाद इतना बढ़ गया कि गाली-गलौज से लेकर मारपीट तक की नौबत आ गई। घटना की सूचना मिलते ही मेडिकल कॉलेज प्रबंधन सक्रिय हुआ और मामले को गंभीरता से लिया गया। हॉस्टल परिसर में हुई इस घटना से वहां तनाव का माहौल है। कॉलेज प्रबंधन तक जानकारी पहुंचने के बाद वार्डन डॉ रविभूषण ने पूरे प्रकरण की जानकारी प्राचार्य को दी। इसके बाद मंगलवार को सभी छात्रों को प्राचार्य कार्यालय में बुलाया गया। प्राचार्य डॉ एसके चौरसिया ने दोनों बैच के छात्रों को कड़ी फटकार लगाई और भविष्य में अनुशासनहीनता को बर्दाश्त न करने की चेतावनी दी। साथ ही सभी छात्रों से लिखित माफीनामा लिया गया, जिसमें उन्हों...