प्रयागराज, अक्टूबर 28 -- प्रयागराज। इलाहाबाद विश्वविद्यालय के भौतिकी विभाग के वैज्ञानिक एक नई और अत्याधुनिक तकनीक पर कार्य कर रहे हैं, जो भविष्य में मेडिकल जांच के क्षेत्र में क्रांतिकारी बदलाव ला सकती है। यह तकनीक 'हॉलो कोर फाइबर ऑप्टिक सेंसर' के रूप में विकसित की जा रही है, जो रक्त, प्रोटीन और विभिन्न बायोमार्कर की पहचान को न केवल अधिक सटीक बल्कि अत्यंत तेज करेगा। इस सेंसर की मदद से बीमारियों की प्रारंभिक पहचान, रोग की प्रगति की निगरानी और मरीज के स्वास्थ्य की नियमित जांच बेहद आसान और विश्वसनीय की जा सकेगी। यह सेंसर मेडिकल डायग्नोस्टिक्स और हेल्थ मॉनिटरिंग के क्षेत्र में नई दिशा प्रदान करेगा। भौतिकी विभाग के प्रोफेसर रजनीश कुमार वर्मा और डॉ. तीरंजिता श्रीवास्तव इस परियोजना का नेतृत्व कर रहे हैं। यह शोध परियोजना उत्तर प्रदेश विज्ञान एवं ...