बोकारो, अक्टूबर 11 -- हॉली क्रॉस विद्यालय बोकारो की प्राचार्या डॉ सिस्टर कीर्ति किरण व शिक्षक शिक्षिकाओं ने सदर अस्पताल में खाद्य सामग्री का वितरण किया। महिला वार्ड में बीमारों के बीच खाद्य सामग्री जैसे हॉर्लिक्स, साबून आदि उपलब्ध कराया गया। बताया कि यह सामाजिक सेवा भाव से प्रेरित होकर स्कूल के विद्यार्थियों ने अपने फिजूल खर्च बचाकर गरीबों के दान दिया है। इस तरह के कार्यों से बच्चों को यह शिक्षा दी जाती है कि भविष्य में बच्चे सामाज एवं देश सेवा के लिए तैयार हों । प्राचार्या डॉ सिस्टर कीर्ति किरण ने कहा कि सभी शिक्षक शिक्षिकाओं ने बढ़-चढ़कर योगदान दिया है। इस दौरान समीर ब्रिज, निर्मला सेलिन, सुप्रिया राम चरण आदि साथ रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...