फरीदाबाद, जुलाई 12 -- बल्लभगढ़,संवाददाता। सेक्टर-9 से एक घर में घुसकर कुछ युवकों ने एक युवक के साथ मारपीट की। युवक ने अपने ही घर के एक कमरे में स्वयं को बंद करके अपनी जान बचाई। घटना की वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है। पुलिस ने इस संबंध में मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। मारपीट हॉर्न बजाने को लेकर हुई। शिकायतकर्ता नील नैन पुलिस को बताया कि वह अपने घर के बाहर टैंपों से सामान उतार रहा था, तभी अंश भार्गव नामक युवक अपनी गाड़ी लेकर वहां पहुंचा और लगातार हॉर्न बजाने लगा।इस बात को लेकर दोनों के बीच बहस हो गई, लेकिन कुछ देर बाद मामला शांत हो गया। नील नैन घर के अंदर चला गया तो अंश भार्गव और अन्य साथी मिलकर पीछे-पीछे घर में घुस आए और उसके साथ मारपीट की। घटना के दौरान पीड़ित ने किसी तरह कमरे में घुसकर अंदर से दरवाजा बंद कर ल...