देहरादून, जनवरी 20 -- श्रीनगर। नगर निगम सभागार में मंगलवार को श्रीनगर शहर को हॉर्न फ्री एवं नो ओवरटेकिंग जोन घोषित करने को लेकर संयुक्त बैठक की गई। इस दौरान परिवहन, पुलिस विभाग, पार्षद व निगम अधिकारियों ने शहर में वाहनों द्वारा प्रेशर हॉर्न का अत्यधिक व अनावश्यक प्रयोग आम जनमानस के लिए परेशानी का कारण बताया। जिस पर विभागीय अधिकारियों ने पहल को सराहनीय बताया। नगर निगम श्रीनगर मेयर आरती भंडारी ने पहल की शुरुआत कर अपनी सरकारी गाड़ी में हॉर्न बजवाना बंद कर दिया। आरती भंडारी ने कहा कि नगर निगम बोर्ड की आगामी बैठक में श्रीनगर को हॉर्न फ्री जोन घोषित करने का प्रस्ताव पारित किया जाएगा। नगर निगम का उद्देश्य शहर को शांत, सुरक्षित और अनुशासित बनाना है। कहा कि हॉर्न फ्री एवं नो ओवरटेकिंग जोन लागू होने से ध्वनि प्रदूषण में कमी आएगी और यातायात व्यवस्था...