नई दिल्ली, सितम्बर 6 -- त्योहारों का सीजन चल रहा है और अगले महीने भी नवरात्रि से लेकर दिवाली, भाई दूज करवाचौथ जैसे त्योहार लाइन में हैं। वहीं इस बीच शादियां भी स्टार्ट हो जाएंगी। ऐसे में लड़कियों के लिए तैयार होने के कई सारे मौके रहते हैं। अब रेडी होना है तो कपड़े ही बात होगी ही। अगर इस फेस्टिव और वेडिंग सीजन में ट्रेंडी लुक चाहती तो हीरोइनों के लेटेस्ट लुक के क्लू लेकर रेडी होने की तैयारी कर लें। वैसे बारीकी से देखें तो हॉट पिंक कलर ट्रेंडी है। अनन्या पांडे के शो स्टॉपर लहंगे से लेकर गणेश उत्सव में पहने रकुल के पिंक लहंगे ब्यूटीफुल दिखे। तो अगर आप सारी अटेंशन पाने की ख्वाहिश में हैं या फिर करवा चौथ पर पति का दिल चुराना है तो सुर्ख गुलाबी रंग के इन आउटफिट को पहनकर रेडी हो सकती हैं। देख लें इन एक्ट्रेसेज के लुक्स।हॉट पिंक लहंगा रकुल प्रीत ...