सिमडेगा, जनवरी 11 -- सिमडेगा, जिला प्रतिनिधि। सड़क सुरक्षा माह के तहत परिवहन विभाग के द्वारा बांसजोर प्रखंड में हॉकी मैच का आयोजन किया गया। डे बोडिंग बालिका सेंटर बांसजोर बनाम आत्मनिर्भर हॉकी सेंटर कुरकुरा के बीच खेले गए मैच में बांसजोर की टीम विजयी रही। मैच के माध्यम से उपस्थित ग्रामीणों एवं खिलाड़ियों को ट्रेफिक रुल की जानकारी देते हुए अपने गांव मुहल्ले में सभी लोगों को जागरुक करने की अपील की गई। मौके पर उपस्थित लोगों को सड़क सुरक्षा की शपथ भी दिलायी गई। बताया गया कि सीख से सुरक्षा, तकनीक से परिवर्तन थीम पर सड़क सुरक्षा माह में लोगों को यातायात नियमो का पालन करने के लिए जागरुक किया जा रहा है। इधर रविवार को शहर के गौशाला के समीप भी परिवहन विभाग के द्वारा वाहन जांच अभियान चलाया गया। मौके पर ट्रैफिक रुल का उल्लघंन करने वाले चालकों से जुर्म...