सिमडेगा, सितम्बर 6 -- सिमडेगा, प्रतिनिधि। राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर हॉकी सिमडेगा और जिला खेलकूद विभाग के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित महिला पुरुष हॉकी प्रतियोगिता शुक्रवार को भी जारी रहा। मौके पर टैंसेर सी ने संत अन्ना स्कूल सामटोली बी को 3-0 से, मास्टर ब्रदर ने आरसीपीएस कोचेडेगा को 8-2 से, खिजरी ने डे बोर्डिंग टैसर को 1-0 से हराकर अगले चक्र में प्रवेश किया। वहीं अन्य मैच में आदिवासी बालक कल्याण छात्रवास सिमडेगा कॉलेज बी ने कुरडेग को 3-1 से, गोंडवाना छात्रवास चंद्र नगर सिमडेगा ने क्रुसकेला डॉमिनेट्र को 3-2 से, आसनबेड़ा ने मामा क्लब नवाटोली को 3-2 से जीत दर्ज की। वहीं बोंडोजरा और आदिवासी कल्याण छात्रवास सिमडेगा कॉलेल ए टीम के बीच मैच 1-1 गोल पर बराबरी पर रही। इससे पूर्व प्रतियोगिता की शुरुआत फादर बेनेदिक कुजूर, फादर प्रदीप केरकेट्टा, फ...