मेरठ, अगस्त 17 -- सनातन धर्म इंटर कॉलेज सदर के मैदान पर खेली जा रही 14, 17 वर्षीय हॉकी लीग प्रतियोगिता में शनिवार को दो मुकाबले खेले गए। प्रशिक्षक जोगिंदर सिंह ने बताया कि दिन का पहला मुकाबला एसडी ब्लू टीम व जूनियर यंग्स टीम के बीच खेला। मैच में जूनियर यंग्स टीम ने एसडी ब्लू टीम को 1-0 से पराजित कर जीत दर्ज की। मैच के 32वें मिनट में निष्कर्ष ने गोल कर टीम को जीत दिलाई। 17 वर्षीय वर्ग में प्रतियोगिता का दूसरा मुकाबला विजन एकेडमी टीम और डीएवी टीम के बीच खेला। विजन एकेडमी टीम ने डीएवी टीम को 2-1 से पराजित कर जीत हासिल की। विजन एकेडमी टीम से आदेश कुमार, कार्तिक यादव ने एक-एक गोल किए। डीएवी टीम की ओर से एकमात्र गोल तनिष्क ने किया। मैच से पहले मुख्य अतिथि दंत रोग विशेषज्ञ डॉ. अर्जित विहान ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया।

हिंदी हिन्दुस्तान ...