हापुड़, अगस्त 30 -- राष्ट्रीय खेल दिवस मेजर ध्यानचंद के जन्म दिवस के अवसर पर जिला खेल कार्यालय हापुड़ द्वारा जेएमएस कॉलेज में हॉकी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें खिलाड़ियों ने बढ़ चढ़कर भाग लेकर प्रतिभा दिखाई। प्रतियोगिता का शुभारंभ पूर्व सांसद प्रतिनिधि सुधीर गोयल, हॉकी के इंडिया खिलाड़ी लवकुश एवं राष्ट्रीय बैडमिंटन खिलाड़ी पुनीत शर्मा के द्वारा किया गया। प्रतियोगिता में जिले के विभिन्न स्कूलों की टीमों ने प्रतिभाग किया। इसमें प्रथम स्थान पर जेएमएस वर्ल्ड स्कूल एवं द्वितीय स्थान पर एसए इंटरनेशनल स्कूल निजामपुर हापुड़ रहे। उप क्रीड़ा अधिकारी अरूणा ने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया। इस दौरान स्कूल की प्रिंसिपल डॉ.निधि मलिक, डॉ.पीयूष सिंघल खेलो इंडिया कोच तनवीर, दीपांशु आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टे...