नोएडा, अगस्त 29 -- ग्रेटर नोएडा, कार्यालय संवाददाता। राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर हॉकी को बढ़ावा देने के लिए शुक्रवार को मेजर ध्यानचंद की पुण्य स्मृति में जिला हॉकी संघ एवं जिला खेल विभाग के द्वारा ग्रेटर नोएडा के एस्टर पब्लिक स्कूल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। बालक एवं बालिका वर्ग में हुई स्पर्धा में खिलाड़ियों के बीच रोमांचक मुकाबला देखने को मिला। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भाजपा जिलाध्यक्ष अभिषेक शर्मा व अलीगढ़ विश्वविद्यालय के खेल विभाग के अध्यक्ष प्रोफेसर डॉ. जावेद अली रहे। पूर्व राष्ट्रीय हॉकी खिलाड़ी सरदार मनजीत सिंह और स्कूल की प्राचार्या प्रीति शर्मा ने बताया कि हॉकी प्रतियोगिता में दिल्ली एनसीआर के विभिन्न स्कूलों की बालक व बालिका वर्ग में 11 टीमों ने हिस्सा लिया। बालक वर्ग में पहले स्थान पर सफायर इंटरनेशनल स्कूल नोएडा व दूसरे ...