अलीगढ़, जुलाई 15 -- अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। महारानी अहिल्या बाई होलकर स्पोर्ट्स स्टेडियम अलीगढ़ में आयोजित जिला स्तरीय भारोत्तोलन, हॉकी, एवम् एथलेटिक्स प्रतियोगिताएं कराई गई। हॉकी में जहां स्टेडियम अलीगढ़ विजेता बनी। वहीं भारोत्तोलन और एथलेटिक्स प्रतियोगिता में अलग अलग भार और उम्र वर्ग के विजेता बने। क्रीड़ा अधिकारी राम मिलन ने बताया कि 49 किलो ग्राम बालक वर्ग में प्रथम शीतू, द्वितीय हिमांशु गौतम, तृतीय मनीष रहे। 55 किलो ग्राम बालक वर्ग में प्रथम हिमांशु सिंह, द्वितीय सूरज, तृतीय लोकेश बघेल, 61 किलो में प्रथम हरीश कुमार, द्वितीय नकुल, तृतीय राम किशन, 67 किलो वर्ग में प्रथम रवि शंकर, 73 किलो वर्ग में आकाश पुंडीर, 81 किलो वर्ग में प्रथम प्रशांत कुमार, 89 किलो ग्राम बालक वर्ग यश वर्मा, 102 किलो वर्ग में प्रखर सैनी विजेता रहे। भारोत्तोलन के...