बिजनौर, सितम्बर 20 -- बिजनौर। हॉकी स्टेट चैंपियनशिप झांसी में आयोजित हुई थी। जिसमें मुरादाबाद मंडल की टीम ने कांस्य पदक हासिल किया है। आरजेपी के दीपेश कुमार का अंडर 17 में हॉकी नेशनल चैंपियनशिप में चयन हुआ है। जिससे आरजेपी परिवार में खुशी की लहर है। स्टेट चैंपियनशिप खेलने के लिए चयनित छात्रों ने मंडल का अपना दबदबा बनाए रखने पर खेल प्रभारी नरेंद्र कुमार एवं अजय कुमार व चयनित छात्रों को विद्यालय प्रबंधक कुंवर उदयन वीरा प्रधानाचार्य कैप्टन बिशनलाल एवं समस्त स्टाफ ने द्वारा बधाई देते हुए चयनित छात्रों के उज्जवल भविष्य की कामना की। प्रधानाचार्य कैप्टन बिशन लाल ने कहा कि खेलों से हम मानसिक रूप से मजबूत व तनाव कम करते हैं। आत्मविश्वास और एकाग्रता बढ़ाते हैं। हॉकी की टीम ने विगत वर्षों से अपनी प्रतिभा दिखाते स्टेट एवं नेशनल टीम में अपना स्थान बनान...