लखनऊ, जनवरी 24 -- - 36वीं ऑल इंडिया केडी सिंह बाबू अंडर-14 जूनियर ब्वॉयज प्राइजमनी हॉकी टूर्नामेंट में प्रतिभाग करेगी यह टीम लखनऊ, संवाददाता। नेशनल कॉलेज के निकट स्थित चंद्र भान गुप्त खेल मैदान पर नन्हे हॉकी खिलाड़ियों ने अभ्यास शुरू कर दिया है। इन खिलाड़ियों का लक्ष्य यूपी टीम में जगह बनाने के साथ 36वीं ऑल इंडिया केडी सिंह बाबू अंडर-14 सब जूनियर बालक प्राइजमनी हॉकी टूर्नामेंट में खिताबी जीत दर्ज करने का है। यह टूर्नामेंट दो फरवरी से 11 फरवरी तक गोमती नगर स्थित विजयंत खंड मिनी स्टेडियम के मो. शाहिद हॉकी स्टेडियम में खेला जाएगा। केडी सिंह बाबू सोसाइटी की देखरेख में आयोजित होने वाले टूर्नामेंट की आयोजन कमेटी के सदस्य खुर्शीद अहमद ने बताया कि यूपी हॉकी टीम के गठन के लिए खिलाड़ियों का चयन ट्रायल आयोजित किया गया। चयन ट्रायल में प्रदेश भर के खि...