बेगुसराय, अक्टूबर 11 -- बेगूसराय, हमारे प्रतिनिधि। जिला स्तरीय विद्यालय खेल प्रतियोगिता 2025 के छठे दिन शनिवार को गाँधी स्टेडियम बेगूसराय में फुटबॉल, कुश्ती, हॉकी, वॉलीबॉल का खेल हुआ। खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर खेल का उद्घाटन शारीरिक शिक्षा श्याम कुमार सहनी ने किया। खेल कार्यक्रम में हॉकी आयु वर्ग 14 एवं 17 बालिका में राजकीयकृत मध्य विद्यालय बीहट ने बाजी मारी। आयु वर्ग 19 बालिका में श्रुति परियोजना बालिका इंटर विद्यालय बदलपुरा व हॉकी आयु वर्ग 14 एवं 17 बालक में नार्थ सेंट विलियम्स अकेडमी ने विजेता का ख़िताब जीता। वॉलीबॉल आयु वर्ग 14 बालक में सेंट ज्यूड्स विद्यालय बरौनी की टीम डीएवी एन एच-28 बरौनी को हराकर विजेता बनी। वहीं वॉलीबॉल आयु वर्ग 17 बालक में सेंट जोसेफ अकेडमी ने उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय वन्द्वार को हराकर ख़िताब जीता। वॉलीबॉल...