वाराणसी, जनवरी 28 -- वाराणसी। लोहता के कोरौता मैदान पर कोरौता हॉकी एकेडमी की ओर से आयोजित 7वीं लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल 7-ए साइड हॉकी प्रतियोगिता के दूसरे दिन चार मैच हुए। पहला मैच सिगरा स्टेडियम और हीरो एकेडमी सहारनपुर के बीच हुआ। सिगरा स्टेडियम 4-3 से विजयी रहा। दूसरे मैच में रायबरेली को कैंट स्टार ने 4-3 से शिकस्त दी। तीसरे मैच में एलबीएस ने सनराइजर्स कौशाम्बी को 7-4 से हराया। अभिनव क्लब आम्बेडकर नगर ने यूपी कॉलेज को पेनाल्टी शूट आउट में पराजित कर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया। निर्णायक महेंद्र कोरिया, मो. जावेद, सुरेंद्र गौड़ और अमित यादव रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...