वाराणसी, अगस्त 29 -- वाराणसी। खेल दिवस के उपलक्ष्य में हरहुआ स्थित विवेक सिंह एकेडमी में हॉकी प्रतियोगिता आयोजित है। प्रतियोगिता के तीसरे दिन गुरुवार को बालिका वर्ग में एलबीएस और यूपी कॉलेज की जीत हुई। पहले मैच में विवेक एकेडमी शिवपुर को एलबीएस ने 7-2 से हराया। एलबीएस की तरफ से तनु, सोनल और सृष्टि पटेल ने दो-दो, रोशनी ने एक गोल किया। विवेक एकेडमी की तरफ से निहारिका और अनुष्का ने एक-एक गोल किया। एलबीएस की टीम फाइनल में प्रवेश कर गई। दूसरे मैच में यूपी कॉलेज ने विवेक एकेडमी शिवपुर को 3 -1 हरा दिया। बालक वर्ग के पहले मैच में विवेक एकेडमी को गंगापुर ने 3-5 से हराया। गंगापुर की तरफ से आकाश ने हैट्रिक लगाई। हर्ष और कुणाल ने एक-एक गोल किया। विवेक एकेडमी की तरफ से नागेंद्र ने दो, पंकज ने एक गोल किया। दूसरे मैच में एलबीएस को विवेक एकेडमी बी ने 0-7...