मेरठ, जनवरी 15 -- हरिद्वार के गुरुकुल कांगड़ी विश्वविद्यालय में अंतर महाविद्यालय नॉर्थ जोन पुरुष हॉकी प्रतियोगिता में चौधरी चरण सिंह विवि की टीम ने क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली है। टीम का क्वार्टर फाइनल मैच गुरुकुल कांगड़ी हरिद्वार की टीम से होगा। इससे पहले मेरठ की टीम ने पहले मैच में प्रयागराज की टीम को 10-0 से हरया। दूसरे मैच में डीएवी जालंधर की टीम को 6-2 से हराया। तीसरे मैच में शाकुंभरी विवि को भी 6-2 से हराया। इस मौके पर एनएएस कॉलेज मेरठ के प्रधानाचार्य प्रो.मनोज कुमार ने सभी खिलाड़ियों को बधाई दी। टीम मैनेजर संदीप कुमार, कोच शिव कुमार मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...