समस्तीपुर, सितम्बर 22 -- विभूतिपुर। थाना क्षेत्र के गंगौली निवासी और हॉकर प्रहलाद कुमार साह को कतिपय लोगों ने मारपीट कर जख्मी कर दिया। जिसे उपचार के लिए सीएचसी में भर्ती कराया गया। इस संबंध में जख्मी ने स्थानीय थाना में एक आवेदन दिया है। जिसमें गांव के ही कतिपय लोगों को आरोपित किया है। आवेदन में कहा है 21 सितंबर की सुबह गांव के ही कतिपय लोग लाठी रॉड लिए आया और बेहरमी से मारपीट कर मेरा सर फोड़ कर जख्मी कर दिया तथा जेब से रुपए निकाल लिया तथा तरह तरह का धमकी दिया। वो अपना इलाज विभूतिपुर सीएचसी में कराया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...