हापुड़, दिसम्बर 25 -- गढ़मुक्तेश्वर। क्षेत्र में हैवी वाहन ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने के नाम पर ठगी का एक गंभीर मामला सामने आया है। एआरटीओ कार्यालय के बाहर सक्रिय दलालों की मनमानी एक बार फिर उजागर हुई है, जहां एक युवक से 16 हजार रुपये की ठगी कर ली गई। एक वर्ष बीत जाने के बावजूद न तो पीडि़त का हैवी लाइसेंस बन सका और न ही उसके रुपये वापस किए गए। मोहल्ला घोसीयान निवासी तरुण ने कोतवाली में दी तहरीर दी है। जिसमें उल्लेख किया है कि करीब एक वर्ष पूर्व उसे हैवी वाहन चलाने का लाइसेंस बनवाना था। इसी दौरान हापुड़ एआरटीओ कार्यालय के बाहर उसे एक व्यक्ति मिला, जिसने स्वयं को लाइसेंस बनवाने में सक्षम बताते हुए भरोसे में लिया। दलाल ने बिना किसी परेशानी के हैवी लाइसेंस बनवाने का झांसा देते हुए 20 हजार रुपये की मांग की। बातचीत के बाद तरुण ने उसे 16 हजार रुपय...