हिन्दुस्तान संवाददाता, जनवरी 14 -- बिहार में पांच साल की एक बच्ची से यौन उत्पीड़न का प्रयास किया गया। इतना ही नहीं इस बात का विरोध करने पर लड़की के परजिनों संग मारपीट की गई और इस मारपीट में पीड़ित बच्ची की मां का गर्भपात हो गया। घटना मुजफ्फरपुर जिले की है। यहां थाना क्षेत्र के एक गांव में पांच साल की बच्ची से पड़ोस के ही एक युवक ने यौन उत्पीड़न का प्रयास किया है। बच्ची के चिल्लाने पर आसपास के लोग दौड़े। तब युवक बच्ची को छोड़कर भाग गया। इस मामले को लेकर आरोपित के घर बच्ची के परिजन गए तो उसके साथ जमकर मारपीट की गई, जिससे पीड़िता बच्ची की मां का गर्भपात हो गया। इसकी शिकायत मिलने के बाद प्रशिक्षु डीएसपी सह थानाध्यक्ष ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मंगलवार को छापेमारी कर पांच आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया। बताया कि मामले में आरोपित राजेश दास, मिथि...