संवाददाता, दिसम्बर 16 -- यूपी में खीरी के फरधान थाना क्षेत्र में सोमवार को कोचिंग जा रहीं दो छात्राओं को बाइक सवार तीन युवक गन्ने के खेत में खींच ले गए। पहले पुलिस को दोनों छात्राओं से रेप की सूचना मिली लेकिन बाद में एक छात्रा से दुष्कर्म की पुष्टि हुई है। पुलिस ने आरोपियों की तलाश में घटनास्थल से लेकर हाईवे व आसपास के गांवों के सीसीटीवी फुटेज खंगाले हैं। फरधान थाना क्षेत्र में रहने वाली एक 17 वर्षीय किशोरी 12वीं की छात्रा है। सोमवार सुबह छात्रा गांव की ही अपनी 16 वर्षीय सहेली के साथ घर से कोचिंग जा रही थी। इसी दौरान लखीमपुर-बेहजम रोड पर कैमासुर गांव के पास बाइक सवार तीन युवकों ने दोनों छात्राओं को रोक लिया। बाइक सवार तीनों आरोपी इन छात्राओं को पड़कर सड़क किनारे गन्ने के खेत में खींच ले गए और घटना को अंजाम देकर फरार हो गए। यह भी पढ़ें- टा...