नई दिल्ली, जून 23 -- अकसर मैदान पर एग्रेशन दिखाने वाले भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज पर यह दांव उस समय भारी पड़ा जब उन्होंने इंग्लैंड के स्टार बल्लेबाज हैरी ब्रूक से पंगा लिया। लीड्स में जारी इंडिया वर्सेस इंग्लैंड पहले टेस्ट के दौरान ये घटना देखने को मिली। विकेट की कवायद में अकसर सिराज बल्लेबाज को उकसाते हुए नजर आते हैं, इस बार उन्हें विकेट तो मिली नहीं बल्कि बल्लेबाज ने उनकी जमकर धुनाई जरूर कर दी। बता दें, भारत के 471 रनों के सामने इंग्लैंड ने अपनी पहली पारी में 465 रन बनाए। ओली पोप ने शतक जड़ा, वहीं ब्रूक ने 99 रनों की शानदार पारी खेली। यह भी पढ़ें- इंग्लैंड के लिए कितना टारगेट होगा काफी? लीड्स के यह रिकॉर्ड होश उड़ा देंगे हैरी ब्रूक और मोहम्मद सिराज के बीच यह नोंक-झोंक की घटना इंग्लैंड की पारी के 84वें ओवर की है। एक गेंद ब्रूक के प...