नई दिल्ली, अगस्त 15 -- भारत आज अपना 79वां स्वतंत्रता दिवस मना रहा है। राजधानी दिल्ली में भी आजादी के उत्सव के रंग बिखरे हुए हैं। लोग इस खास उत्सव को अनोखे अंदाज में मना रहे हैं। पुरानी दिल्ली की गलियों में रंग-बिरंगी पतंगों का मेला सजा है, जहां हर उम्र के लोग आजादी के जश्न को आसमान में उड़ान दे रहे हैं। वॉशेबल पतंगों से लेकर बॉलीवुड की चमक और इलेक्ट्रॉनिक मांझे तक, बाजारों में उत्साह की लहर है।हैरी पॉटर से सिद्धू मूसेवाला तक, पतंगों का जलवा लाल कुआं के अब्दुल्ला पतंग सेंटर के अनस अहमद बताते हैं, "इस बार हैरी पॉटर वाली पतंगें सबसे ज्यादा बिक रही हैं। चार पतंगें सिर्फ 20 रुपये में। बच्चे तो बच्चे, बड़े भी इन्हें खरीदने में पीछे नहीं हैं। स्टॉक खत्म होने की नौबत आ गई है।" वहीं, लाल कुआं के ही डॉन भाई पतंग वाले के वरुण का कहना है, "पिछले दो-त...