बोकारो, दिसम्बर 22 -- बोकारो, प्रतिनिधि। बीएसएल प्रबंधन की ओर से दूसरे रविवार को भी सेक्टर 4 गांधी चौक से बोकारो मॉल के बीच हैप्पी स्ट्रीट का आयोजन किया गया। कड़ाके की ठंड के बाद भी नगरवासियों ने जमकर मौज-मस्ती की। एक्टिव बोकारो, हेल्दी बोकारो के थीम पर आयोजित हैप्पी स्ट्रीट में नगरवासी परिवार के साथ मनोरंजन करते नजर आए। इस ठंड में भी उनके उत्साह पर किसी प्रकार का असर नहीं पड़ा। हैप्पी स्ट्रीट में विभिन्न स्कूल की छात्राओं ने समूह नृत्य कर लोगों को बाववाही बटोरी। स्कूल के छात्र-छात्राओं ने कराटे खेल, जुडो व बास्केटबॉल खेल का भी प्रदर्शन किया। इस हैप्पी स्ट्रीट में बीएसएल के अधिशसी निदेशक संकार्य प्रियरजन समेत बीएसएल न्रर सेवा के मुख्य महाप्रबंधक व महाप्रबंधक एके अविनाश की ओर से विभिन्न शिक्षण संस्थान समेत अन्य संगठन की ओर से लगाए गए स्टॉल...