सहारनपुर, दिसम्बर 31 -- सहारनपुर में नववर्ष 2026 का स्वागत पूरे उत्साह और उमंग के साथ किया गया। जैसे ही रात के 12 बजे तो जिले भर में लोगों ने एक-दूसरे को "हैप्पी न्यू ईयर" कहकर नए साल की बधाई दी। होटल, रेस्टोरेंट, कैफे और सार्वजनिक स्थलों पर जश्न का माहौल देखने को मिला। युवाओं से लेकर परिवारों तक, सभी नए साल के रंग में रंगे नजर आए। महानगर के प्रमुख मार्गों और इलाकों जीपीओ रोड, दिल्ली रोड, अंबाला रोड, घंटाघर, हकीकतनगर, नुमाइशकैंप, देहरादून रोड और कोर्ट रोड पर स्थित होटलों और रेस्टोरेंट्स में देर रात तक पार्टियां चलती रहीं। डीजे की धुनों पर लोग थिरकते दिखे और आतिशबाजी के साथ नए साल का स्वागत किया गया। कई जगहों पर केक काटे गए और लोगों ने एक-दूसरे को नववर्ष 2026 की शुभकामनाएं दीं। घंटाघर क्षेत्र में विशेष रौनक देखने को मिली। रात 12 बजते ही बड...