अलीगढ़, दिसम्बर 31 -- अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। आज यानि साल 2025 का आखिरी दिन है तो ऐसे में शाम सात बजे से ही जश्न शुरू हो जाएगा। देर रात तक जश्न मनाए जाने के साथ ही साल 2026 का स्वागत लोग अपने-अपने अंदाज में करेंगे। ऐसे में सजग और सतर्क रहते हुए पार्टी करने की जरूरत है। अगर शराब पीकर या डीजे की तेज आवाज पर सार्वजनिक स्थानों पर हुड़दंग मचाया तो नए साल का स्वागत हवालात में होगा। पुलिस ने इसके लिए तैयारी कर ली है। शहर को नौ सेक्टरों में बांटा गया है। पुलिस बैरियर लगाकर चैकिंग करेगी। संवेदनशील इलाकों में पुलिस तैनात होगी। रेस्टोरेंट और होटल के साथ मुख्य मार्ग पर पेट्रोलिंग अनिवार्य की जाएगी। साथ ही मार्गों पर लगे सीसीटीवी द्वारा भी कंट्रोल रूम से निगाह रखी जाएगी। नए साल का स्वागत करने के लिए लोग विभिन्न प्रकार से कार्यक्रमों का आयोजन करते है...