हैदराबाद, जून 16 -- बम की धमकी मिलने के बाद भारत आ रहे विमान को हवा में ही यू-टर्न लेकर वापस लौटना पड़ा। लुफ्तांसा एयरलाइंस की यह फ्लाइट जर्मनी के फ्रैंकफर्ट से हैदराबाद आ रही थी। लेकिन बम की धमकी के चलते इस विमान को हैदराबाद में उतरने की अनुमति नहीं मिली। इसके बाद विमान बीच रास्ते से ही 4000 किमी वापस वहीं पहुंच गया जहां से इसने उड़ान भरी थी। इसे जर्मनी के फ्रैंकफर्ट एयरपोर्ट पर लैंड कराया गया। बता दें कि हैदराबाद से फ्रैंकफर्ट की दूरी 4000 किमी है।एयरलाइंस ने बयान में क्या कहालुफ्तांसा एयरलाइंस की फ्लाइट संख्या एलएच752 राजीव गांधी एयरपोर्ट पर उतरने वाली थी। लेकिन बम की धमकी के चलते इसे अनुमति नहीं मिली। इसके बाद विमान बीच रास्ते से ही वापस लौट गया। लुफ्तांसा एयरलाइंस द्वारा जारी बयान में कहा गया है कि हमें हैदराबाद में लैंडिंग की परमिशन...