गिरडीह, नवम्बर 23 -- जमुआ, प्रतिनिधि। धनवार थाना क्षेत्र के पड़रिया गांव के दो युवक गोपाल दास और विवेक यादव, जिन्हें हैदराबाद के गचिबोवली स्थित एक जूस सेंटर में मालिकों द्वारा बंधक बनाकर जबरन काम कराया जा रहा था, उन्हें झारखंड एकता समाज की पहल और पुलिस की त्वरित कार्रवाई से मुक्त करा लिया गया। बंधक बनाने के मामले की जानकारी रुम साथी पंकज यादव ने झारखंड एकता समाज के अध्यक्ष जीत यादव को दी। जीत यादव ने तत्परता दिखाते हुए अपनी टीम के साथ जमुआ से हैदराबाद पहुंचे। और साइबराबाद पुलिस कमिश्नर अविनाश महंती से मिले। कमिश्नर के निर्देश के बाद गचिबोवली पुलिस ने कार्रवाई की। जिसके बाद दोनों युवकों को मोबाइल, पैसा और बाइक सहित सुरक्षित छोड़ दिया गया। झारखंड एकता समाज की पहल से दोनों युवक सुरक्षित बाहर निकाले गए। इस बाबत जीत यादव ने बताया कि हैदराबाद मे...