लखीमपुरखीरी, दिसम्बर 24 -- लखीमपुर। हैदराबाद थाना क्षेत्र के जड़ौरा गांव में मंगलवार रात को आग लगने से दो कच्चे मकान जलकर पूरी तरह खाक हो गए। आग सबसे पहले आगरोहन लाल वर्मा और फिर गुलाब चंद्र वर्मा के घर में लगी। इस अग्निकांड में 28 हजार रुपये नगदी के साथ-साथ 1 क्विंटल गेहूं, 1 क्विंटल चावल, 80 किलो सरसों तेल समेत लाखों रुपये का घरेलू सामान राख हो गया। ग्रामीणों ने बताया कि रात के समय अचानक धुआं उठने लगा और आग तेजी से फैल गई। गांव वालों ने आग बुझाने का पूरा प्रयास किया, लेकिन जब तक फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची, तब तक सब कुछ जल चुका था। सुबह लेखपाल ने घटनास्थल का मुआयना किया और क्षति का आकलन किया।आग लगने का कारण अभी स्पष्ट नहीं हो सका है। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प...