नई दिल्ली, दिसम्बर 23 -- पत्नी ने पैर पकड़े और आशिक ने वार शुरू कर दिए। कुछ देर बाद पीड़ित की अस्पताल में मौत हो गई। ऐसा अंत हैदराबाद में नौकरी कर घर लौटे शख्स का हुआ है, जो पत्नी के अवैध संबंधों के चलते जान गंवा बैठा। इधर, महिला अपने पति की हत्या को हार्ट अटैक का नाम देकर चकमा देने की तैयारी में थी। शायद वह इसमें सफल भी हो जाती, लेकिन आरोपियों की एक गलती ने उन्हें सलाखों के पीछे पहुंचा दिया।किसकी हुई हत्या और किसने मारा मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, जान गंवाने वाले शख्स की पहचान 45 वर्षीय वीजे अशोक के तौर पर हुई है। वह लॉजिस्टिक मैनेजर थे। वहीं, हत्या में शामिल 36 साल की जे पूर्णिमा उनकी पत्नी थी। पुलिस का कहना है कि पूर्णिमा का 22 साल के पी महेश के साथ अवैध संबंध था।यहां बिगड़ी बात पत्नी पर शक होने के बाद अशोक ने कथित तौर पर पूर्णिमा से प...