भभुआ, दिसम्बर 16 -- मशीन का हिस्सा सिर पर गिरने से गई जान, पांच बच्चों को छोड़ गई माना देवी घटना की सूचना मिलते ही घर-परिवार में मचा कोहराम, शव लाए सुहावल गांव (पेज तीन) चैनपुर, एक संवाददाता। हैदराबाद की एक प्लास्टिक फैक्ट्री की मशीन सिर पर गिर जाने से कैमूर की एक महिला मजदूर की मौत शनिवार को हो गई। मृतका 42 वर्षीया माना देवी चैनपुर थाना क्षेत्र के सुहावल गांव निवासी राजू राम की पत्नी थी। इस घटना की सूचना मिलते ही घर-परिवार में कोहराम मच गया। मंगलवार को भभुआ थाना क्षेत्र के कबार गांव निवासी मृतका के भाई कुलदीपचंद्र राम ने बताया कि उसकी बहन के घर की माली हालत काफी खराब है। इसलिए उसकी बहन अपने परिवार के साथ तीन साल से हैदराबाद में रहकर प्लास्टिक की फैक्ट्री में मजदूरी करती थी। उसने बताया कि उसी की कमाई से घर का खर्च चलता था। लेकिन, 13 दिसंबर...